Get App

टाटा ग्रुप की TCS का AI पर बढ़ा फोकस, अमित कपूर को बनाया नई AI और सर्विसेज ट्रांसफॉर्मेशन यूनिट का हेड

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने AI टीमों को जोड़कर नई AI और सर्विसेज ट्रांसफॉर्मेशन यूनिट बनाई है। इसे अमित कपूर लीड करेंगे। जानिए टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी ने ये नई यूनिट क्यों बनाई है और इसका काम क्या होगा।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Aug 26, 2025 पर 8:54 PM
टाटा ग्रुप की TCS का AI पर बढ़ा फोकस, अमित कपूर को बनाया नई AI और सर्विसेज ट्रांसफॉर्मेशन यूनिट का हेड
TCS अपनी बिजनेस स्ट्रैटेजी को AI बूम के बाद हुए बदलावों के हिसाब से ढाल रही है।

देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े सभी मौजूदा टीमों और क्षमताओं को जोड़कर एक नई AI और सर्विसेज ट्रांसफॉर्मेशन यूनिट बनाने का फैसला किया है। यह जानकारी कंपनी ने 26 अगस्त को कर्मचारियों को भेजे गए इंटरनल मेमो में दी।

अमित कपूर को मिली जिम्मेदारी

इस नई यूनिट को ग्लोबल लेवल पर अमित कपूर लीड करेंगे। वे 1 सितंबर से चीफ AI और सर्विसेज ट्रांसफॉर्मेशन ऑफिसर के पद पर कार्यभार संभालेंगे। वह सीधे आरती सुब्रमण्यम ( Aarthi Subramanian) को रिपोर्ट करें, जो TCS में एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर – प्रेसिडेंट और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर हैं।

अमित कपूर फिलहाल TCS के ब्रिटेन और आयरलैंड बिजनेस की अगुआई कर रहे हैं, जो कंपनी का दूसरा सबसे बड़ा क्षेत्र है। वह पिछले 26 साल से TCS से जुड़े हैं और अलग-अलग भौगोलिक क्षेत्रों में नेतृत्व की जिम्मेदारी निभा चुके हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें