Tata Group Share Price: टाटा ग्रुप ने 19 जुलाई को ऐलान किया कि वह यूके की कार बैट्री फैक्टरी में 4 अरब डॉलर का निवेश करेगी।ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के इतिहास में यह देश का अब तक का सबसे अहम प्रोजेक्ट है। गीगाफैक्टरी लगाने को लेकर टाटा ग्रुप ने सरकार ने वित्तीय सपोर्ट की मांग की थी। इस साल अप्रैल में JLR के CEO एड्रियन मारडेल (Adrian Mardell) ने पत्रकारों को बताया था कि टाटा ग्रुप यूरोप में नई गीगाफैक्टरी लगाने को लेकर स्पष्ट है।