टाटा ग्रुप भारत में मौजूद पेगाट्रॉन कॉरपोरेशन के आईफोन (iPhone) मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेशंस का नियंत्रण हासिल करने के लिए डील कर सकता है। यह डील मई में हो सकती है और इससे एपल इंक (Apple Inc) और टाटा ग्रुप (Tata Group) के संबंध और मजबूत होंगे। टाटा ग्रुप भारत में एपल का हैंडसेंट एसेंबल करने वाली इस ताइवानी कंपनी में कंट्रोलिंग स्टेक खरीदने के लिए बातचीत कर रही है। मामले से वाकिफ सूत्रों ने बताया कि यह बातचीत निर्णायक दौर में है।