कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने HDFC Bank के साथ साझेदारी का ऐलान किया है। इस साझेदारी के तहत कंपनी के कमर्शियल व्हीकल कस्टमर्स को डिजिटल फाइनेंसिंग सॉल्यूशन प्रोवाइड किया जाएगा। कंपनी की ओर से आज गुरुवार को जारी बयान के अनुसार दोनों कंपनियों ने इस संबंध में एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।