Get App

Tata Motors ने HDFC Bank से मिलाया हाथ, कंपनी के कमर्शियल व्हीकल कस्टमर्स को होंगे ये फायदे

इस पार्टनरशिप के तहत अब टाटा मोटर्स (Tata Motors) के ग्राहक कंपनी के ऑनलाइन सेल्स प्लेटफॉर्म और टाटा ई-गुरु मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से HDFC Bank के व्हीकल फाइनेंसिंग सॉल्यूशन को आसानी से एक्सेस कर सकेंगे। कंपनी की ओर से आज गुरुवार को यह बयान जारी किया गया है

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Dec 07, 2023 पर 5:01 PM
Tata Motors ने HDFC Bank से मिलाया हाथ, कंपनी के कमर्शियल व्हीकल कस्टमर्स को होंगे ये फायदे
टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने HDFC Bank के साथ साझेदारी का ऐलान किया है।

कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने HDFC Bank के साथ साझेदारी का ऐलान किया है। इस साझेदारी के तहत कंपनी के कमर्शियल व्हीकल कस्टमर्स को डिजिटल फाइनेंसिंग सॉल्यूशन प्रोवाइड किया जाएगा। कंपनी की ओर से आज गुरुवार को जारी बयान के अनुसार दोनों कंपनियों ने इस संबंध में एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

कस्टमर्स को होंगे ये फायदे

इस पार्टनरशिप के तहत अब टाटा मोटर्स के ग्राहक कंपनी के ऑनलाइन सेल्स प्लेटफॉर्म और टाटा ई-गुरु मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से HDFC Bank के व्हीकल फाइनेंसिंग सॉल्यूशन को आसानी से एक्सेस कर सकेंगे। कंपनी ने कहा, "डिजिटल इकोसिस्टम में फाइनेंशियल सर्विसेज का इंटीग्रेशन एक बेहतर प्रक्रिया है, जिससे ग्राहकों को जरूरत के अनुसार अपने पसंदीदा फाइनेंसर का चयन करने की अनुमति मिलेगी।" यह साझेदारी टाटा मोटर्स द्वारा पेश किए गए सभी कमर्शियल व्हीकल के लिए होगी, जिसमें बस, ट्रक और छोटे कमर्शियल व्हीकल और ‘पिकअप’ व्हीकल शामिल हैं।

टाटा मोटर्स का बयान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें