टाटा मोटर्स (Tata Motors) ऑटोमोबाइल मार्केट में अपनी पैठ और प्रॉफिटेबिलिटी दोनों बढ़ाना चाहती है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2029-30 तक पैसेंजर व्हीकल्स (PV) और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) कारोबार के लिए 10 प्रतिशत EBITDA का लक्ष्य रखा है। यह बात 9 जून को एक इनवेस्टर प्रेजेंटेशन में कही गई। टाटा मोटर्स ने कहा कि उसका कमर्शियल व्हीकल (CV) बिजनेस अब रफ्तार बढ़ाएगा। कंपनी वित्त वर्ष 2027 तक इस बिजनेस में 40% बाजार हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य लेकर चल रही है।