टाटा पावर (Tata Power) ने बीकानेर ट्रांसमिशन रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट के अधिग्रहण की बोली जीत ली है। कंपनी ने बताया कि उसने करीब 1544 करोड़ रुपये में बीकानेर-III नीमराना-II ट्रांसमिशन रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट के अधिग्रहण की बोली जीती। यह एनर्जी प्रोजेक्ट पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन की सब्सिडियरी कंपनी PFC Consulting द्वारा स्थापित एक स्पेशल परपज व्हीकल (SPV) है। SPV को स्पेशल परपज एंटिटी यानी SPE भी कहा जाता है। यह पेरेंट कंपनी द्वारा अपने वित्तीय जोखिमों को अलग करने के लिए बनाई गई सब्सिडियरी कंपनी होती है।