Get App

Tata Sons के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने स्लोडाउन से इनकार किया, 20 फीसदी ग्रोथ की जताई उम्मीद

चंद्रशेखरन ने कहा कि स्टील से लेकर कंज्यूमर इंडस्ट्री में बहुत स्ट्रॉन्ग डिमांड है। अभी सभी कंपनियों ने रिजल्ट्स पेश नहीं किए हैं। लेकिन, ग्रुप की रफ्तार को देखकर ऐसा लगता है कि आगे हमारी ग्रोथ 20 फीसदी से ज्यादा रहेगी

Curated By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Apr 29, 2023 पर 7:39 AM
Tata Sons के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने स्लोडाउन से इनकार किया, 20 फीसदी ग्रोथ की जताई उम्मीद
Tata Sons के चेयरमैन ने कहा कि अमेरिका और इंग्लैंड में हाई इनफ्लेशन की प्रॉब्लम है। रूस-यूक्रेन लड़ाई की वजह से यूरोप में एनर्जी से जुड़े मसले हैं। अमेरिका-चीन के बीच टकराव की वजह से स्थिति जटिल हुई है। इन वजहों से ग्लोबल इकोनॉमी को लेकर निगेटिव व्यूज हैं।

Tata Sons के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran) ने स्लेडाउन की आशंका खारिज कर दी है। उन्होंने कहा है कि टाटा ग्रुप की कंपनियों ने जिस तरह की डिमांड देखी है, उससे किसी तरह का स्लोडाउन नहीं लगता। टाटा समूह नमक से लेकर सॉफ्टवेयर तक के बिजनेस में मौजूद है। चंद्रशेखरन ने कहा कि स्टील से लेकर कंज्यूमर इंडस्ट्री में बहुत स्ट्रॉन्ग डिमांड है। अभी सभी कंपनियों ने रिजल्ट्स पेश नहीं किए हैं। लेकिन, ग्रुप की रफ्तार को देखकर ऐसा लगता है कि आगे हमारी ग्रोथ 20 फीसदी से ज्यादा रहेगी।

छोटे शहरों में स्ट्रॉन्ग डिमांड

टाटा संस के चीफ ने BT Mindrush में ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि हमें कंज्यूमर बिजनेस में किसी तरह का स्लोडाउन नहीं दिख रहा। टियर 1 और टियर 2 शहरों के मुकाबले टियर 3 और टियर 4 शहरों में डिस्क्रेशनरी और नॉन-डिस्क्रेशनरी दोनों तरह के आइटम्स की ज्यादा मांग है। उन्होंने टाटा समूह की कंपनियों के प्रदर्शन को लेकर भरोसा जताया। लेकिन इस बात से सहमति जताई कि इंटरनेशनल डेवलपमेंट के चलते सावधानी बरती जा रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें