Get App

TCS Headcount: दिसंबर तिमाही में घटे 5370 कर्मचारी, एट्रिशन रेट में मामूली बढ़ोतरी

TCS Headcount in Q3: दिसंबर तिमाही में कर्मचारियों की संख्या में आई गिरावट के बाद टीसीएस में अब कुल 6,07,354 लोग कार्यरत हैं। दिसंबर तिमाही में एट्रिशन रेट मामूली रूप से बढ़कर 13 फीसदी हो गई, जो पिछली तिमाही में 12.3 फीसदी थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 09, 2025 पर 5:36 PM
TCS Headcount: दिसंबर तिमाही में घटे 5370 कर्मचारी, एट्रिशन रेट में मामूली बढ़ोतरी
भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के कर्मचारियों की संख्या घट गई है।

TCS Headcount: भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के कर्मचारियों की संख्या घट गई है। तीसरी तिमाही में टीसीएस ने अपने कर्मचारियों की संख्या में 5370 की शुद्ध गिरावट दर्ज की है। वहीं, इसके पहले लगातार दो तिमाहियों में कंपनी के कर्मचारियों की संख्या बढ़ी थी। सितंबर तिमाही में कंपनी के कर्मचारियों की संख्या में 5726 की बढ़ोतरी हुई थी। कंपनी ने आज 9 जनवरी को दिसंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा के साथ ये आंकड़े जारी किए हैं।

TCS के एट्रिशन रेट में मामूली बढ़ोतरी

दिसंबर तिमाही में कर्मचारियों की संख्या में आई गिरावट के बाद टीसीएस में अब कुल 6,07,354 लोग कार्यरत हैं। दिसंबर तिमाही में एट्रिशन रेट मामूली रूप से बढ़कर 13 फीसदी हो गई, जो पिछली तिमाही में 12.3 फीसदी थी।

TCS के चीफ HR ऑफिसर का बयान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें