भारतीय आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, जापान, लैटिन अमेरिका और दक्षिणी यूरोप जैसे बाजारों पर अधिक फोकस करने की योजना बना रही है। कंपनी उत्तरी अमेरिका में कमजोर बिजनेस से जूझ रही है। यह बात कंपनी के सीईओ के कृतिवासन ने कही है। टीसीएस ने 2020 के बाद से सबसे धीमी क्वार्टरली प्रॉफिट ग्रोथ दर्ज की है। साथ ही कंपनी के मुख्य बाजार, उत्तरी अमेरिका से रेवेन्यू कॉन्ट्रीब्यूशन में लगातार चार तिमाहियों में गिरावट देखी गई है। इसके बाद कंपनी ने और ज्यादा डायवर्सिफाई करने का प्लान बनाया है।
