दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी, टेस्ला (Tesla) ने उन मीडिया रिपोर्टों को खारिज किया है, जिनमें दावा किया गया था कि कंपनी ने एलॉन मस्क (Elon Musk) की जगह नए सीईओ की तलाश के लिए रिक्रूटमेंट फर्म्स से संपर्क किया है। टेस्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर जारी एक आधिकारिक बयान में कहा, "यह पूरी तरह से झूठ है और इस रिपोर्ट के प्रकाशित होने से पहले ही मीडिया को इसका खंडन भेजा जा चुका था।”
