Get App

Elon Musk: टेस्ला ने नया CEO खोजने की खबरों को बताया झूठा, कहा- एलॉन मस्क पर हमें पूरा भरोसा

टेस्ला के बोर्ड ने कंपनी के मौजूदा सीईओ एलॉन मस्क (Elon Musk) की उत्तराधिकारी की तलाश शुरू कर दी है। अमेरिकी अखबार 'द वाल स्ट्रीट जर्नल' ने एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया कि Tesla के बोर्ड के सदस्यों ने करीब एक महीने पहले कुछ प्रमुख एग्जिक्यूटिव सर्च फर्मों कंपनी के नए CEO की तलाश के लिए सपंर्क किया था

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड May 01, 2025 पर 12:49 PM
Elon Musk: टेस्ला ने नया CEO खोजने की खबरों को बताया झूठा, कहा- एलॉन मस्क पर हमें पूरा भरोसा
टेस्ला के निवेशकों ने ट्रंप प्रशासन के डिपार्टमेंट DOGE में एलॉन मस्क की सक्रियता पर सवाल उठाए थे

दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी, टेस्ला (Tesla) ने उन मीडिया रिपोर्टों को खारिज किया है, जिनमें दावा किया गया था कि कंपनी ने एलॉन मस्क (Elon Musk) की जगह नए सीईओ की तलाश के लिए रिक्रूटमेंट फर्म्स से संपर्क किया है। टेस्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर जारी एक आधिकारिक बयान में कहा, "यह पूरी तरह से झूठ है और इस रिपोर्ट के प्रकाशित होने से पहले ही मीडिया को इसका खंडन भेजा जा चुका था।”

कंपनी ने साफ किया है कि एलॉन मस्क ही टेस्ला के CEO हैं और बोर्ड को उनके नेतृत्व में कंपनी की भविष्य की विकास योजनाओं को लेकर पूरा भरोसा है।

एलॉन मस्क ने भी इस रिपोर्ट को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए कहा, “यह बेहद घोर नैतिक उल्लंघन है कि वॉल स्ट्रीट जर्नल ने जानबूझकर झूठी रिपोर्ट प्रकाशित की और टेस्ला के बोर्ड की ओर से दिए गए स्पष्ट खंडन को नजरअंदाज कर दिया।”

उन्होंने इसे पत्रकारिता की साख को ठेस पहुंचाने वाला कदम बताया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें