Tesla और इंडियन गवर्नमेंट के रिश्ते पर जमी बर्फ पिघलती दिख रही है। टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क (Elon Musk) के बयान से यह संकेत मिला है। मस्क ने कहा है कि वह जितना जल्द हो सके इंडिया में इनवेस्ट करना चाहते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद उन्होंने यह बयान दिया। मोदी अमेरिकी सरकार के निमंत्रण पर अमेरिका की यात्रा पर हैं। मंगलवार को न्यूयॉर्क में उनकी मुलाकात मस्क से हुई। इससे पहले एक सूत्र ने रायटर्स को बताया था कि मस्क इंडिया में मैन्युफैक्चरिंग बेस स्थापित करने के अपने प्लान के बारे में मोदी को बताएंगे। इंडिया में टेस्ला की एंट्री को लेकर काफी समय से गतिरोध बना हुआ है। दोनों पक्षों के बीच कई दौर की बातचीत के बाद भी मामले का समाधान नहीं निकल सका था।
