Get App

Titan के MD सीके वेंकटरमन इस साल के आखिर तक हो जाएंगे रिटायर, अजॉय चावला संभालेंगे कमान

वेंकटरमन के नेतृत्व में, Titan Company ने ज्वैलरी, वॉच् और आईवियर सहित प्रमुख उपभोक्ता क्षेत्रों में अपनी मौजूदगी का विस्तार किया। अजॉय चावला ने तनिष्क ब्रांड को बढ़ाने और ज्वैलरी सेगमेंट में इनोवेशन को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड May 08, 2025 पर 8:13 PM
Titan के MD सीके वेंकटरमन इस साल के आखिर तक हो जाएंगे रिटायर, अजॉय चावला संभालेंगे कमान
Titan के MD सीके वेंकटरमन (बाएं), अजॉय चावला (दाएं)

टाटा समूह की कंपनी Titan Company Limited से वर्तमान मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) सीके वेंकटरमन 31 दिसंबर 2025 को रिटायर होने वाले हैं। कंपनी के बोर्ड ने इस खाली होने वाली पोजिशन के लिए अगले नाम पर मुहर लगा दी है। अजॉय चावला 1 जनवरी, 2026 से मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में वेंकटरमन की जगह लेंगे। चावला इस वक्त टाइटन की ज्वैलरी डिवीजन के CEO हैं।

वेंकटरमन साल 1990 से टाइटन के साथ हैं। उन्होंने 1 अक्टूबर, 2019 को एमडी का पद संभाला था। उनके नेतृत्व में, कंपनी ने ज्वैलरी, वॉच् और आईवियर सहित प्रमुख उपभोक्ता क्षेत्रों में अपनी मौजूदगी का विस्तार किया। उनके कार्यकाल में टाइटन के मुख्य कारोबारों, विशेष रूप से ज्वैलरी वर्टिकल में मजबूत ग्रोथ देखी गई।

ज्वैलरी डिवीजन में चावला के उत्तराधिकारी की घोषणा बाद में

अजॉय चावला की बात करें तो उन्होंने तनिष्क ब्रांड को बढ़ाने और ज्वैलरी सेगमेंट में इनोवेशन को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्हें बोर्ड में शामिल किया जाएगा और शेयरधारकों की मंजूरी के बाद औपचारिक रूप से एमडी के तौर पर नियुक्त किया जाएगा। कंपनी ने कहा है कि ज्वैलरी डिवीजन में चावला के उत्तराधिकारी के बारे में फैसला बाद में घोषित किया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें