टाटा समूह की कंपनी Titan Company Limited से वर्तमान मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) सीके वेंकटरमन 31 दिसंबर 2025 को रिटायर होने वाले हैं। कंपनी के बोर्ड ने इस खाली होने वाली पोजिशन के लिए अगले नाम पर मुहर लगा दी है। अजॉय चावला 1 जनवरी, 2026 से मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में वेंकटरमन की जगह लेंगे। चावला इस वक्त टाइटन की ज्वैलरी डिवीजन के CEO हैं।
