Get App

Torrent Pharma-KKR Deal: JB केमिकल्स में कंट्रोलिंग स्टेक खरीदेगी टोरेंट फार्मा, KKR के साथ हुआ ₹25689 करोड़ का करार

Torrent Pharma-KKR Deal: टोरेंट फार्मा ने KKR से JB केमिकल्स में कंट्रोलिंग हिस्सेदारी खरीदने के लिए ₹25,689 करोड़ की डील की है। यह सौदा टोरेंट की ग्लोबल हेल्थकेयर प्लेयर बनने की रणनीति का हिस्सा है। जानिए इसकी पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jun 29, 2025 पर 9:16 PM
Torrent Pharma-KKR Deal: JB केमिकल्स में कंट्रोलिंग स्टेक खरीदेगी टोरेंट फार्मा, KKR के साथ हुआ ₹25689 करोड़ का करार
टोरेंट फार्मा पहले चरण में KKR से 46.39% हिस्सेदारी खरीदेगी।

Torrent Pharma-KKR Deal: टोरेंट फार्मास्युटिकल्स (Torrent Pharmaceuticals) और ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फर्म KKR ने रविवार को एक बड़ी रणनीतिक डील का ऐलान किया। टोरेंट फार्मा डील के तहत KKR के निवेश वाली JB केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स (JB Pharma) में कंट्रोलिंग हिस्सेदारी खरीदेगी। यह डील ₹25,689 करोड़ के इक्विटी वैल्यूएशन (फुली डायल्यूटेड आधार पर) पर तय हुई है। इसके बाद दोनों कंपनियों के मर्जर का भी प्रस्ताव है।

यह अधिग्रहण टोरेंट की रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत कंपनी इनोवेटिव और डायवर्सिफाइड हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म बनाना चाहती है। इसमें क्रॉनिक सेगमेंट में उसकी मजबूत स्थिति और JB फार्मा की इंटरनेशनल CDMO क्षमताएं शामिल होंगी।

दो चरणों में पूरी होगी डील 

टोरेंट फार्मा पहले चरण में KKR से 46.39% हिस्सेदारी खरीदेगी। इसकी कुल कीमत ₹11,917 करोड़ तय की गई है। यह अधिग्रहण ₹1,600 प्रति शेयर के भाव पर होगा। इसके बाद कंपनी ओपन ऑफर के जरिए पब्लिक शेयरधारकों से 26% हिस्सेदारी तक खरीदेगी। यह ऑफर ₹1,639.18 प्रति शेयर पर की जाएगी। साथ ही, कंपनी JB फार्मा के कुछ कर्मचारियों से भी 2.80% हिस्सेदारी उसी मूल्य पर खरीदेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें