Get App

Trade deficit: देश का अब तक का सबसे बड़ा व्यापार घाटा, जुलाई में 31 अरब डॉलर रहा आंकड़ा, एक्सपोर्ट जून के मुकाबले 12% घटा

Import-Export Data: जुलाई 2022 में वस्तुओं का इंपोर्ट (Merchandise Imports) बढ़कर 66.26 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले साल इसी महीने में 46.15 अरब डॉलर था

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 02, 2022 पर 10:10 PM
Trade deficit: देश का अब तक का सबसे बड़ा व्यापार घाटा, जुलाई में 31 अरब डॉलर रहा आंकड़ा, एक्सपोर्ट जून के मुकाबले 12% घटा
जुलाई में एक्सपोर्ट (Export) पिछले साल के मुकाबले मामूली 0.76% घटकर 35.24 अरब डॉलर रहा

भारत का व्यापार घाटा (Trade Deficit) जुलाई में सालाना आधार पर करीब तीन गुना बढ़कर 31.02 अरब डॉलर पर पहुंच गया। यह किसी एक महीने में भारत का सबसे बड़ा व्यापार घाटा है। इससे पहले जून में देश का व्यापार घाटा 26.18 अरब डॉलर रहा था, जो पिछला रिकॉर्ड था। पिछले साल जुलाई में भारत का व्यापार घाटा 10.63 अरब डॉलर था। देश के कॉमर्स सेक्रेटरी बीवीआर सुब्रमण्यम ने मंगलवार 2 अगस्त को जुलाई महीने के इंपोर्ट-एक्सपोर्ट से जुड़े आंकड़े जारी किए।

कॉमर्स मिनिस्ट्री की तरफ से जारी प्रारंभिक आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई 2022 में वस्तुओं का इंपोर्ट (Merchandise Imports) बढ़कर 66.26 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले साल इसी महीने में 46.15 अरब डॉलर था। वहीं देश का निर्यात या एक्सपोर्ट (Export) जुलाई में पिछले साल के मुकाबले मामूली 0.76% घटकर 35.24 अरब डॉलर रहा। जून के मुकाबले एक्सपोर्ट करीब 12 फीसदी घटा है।

वित्त वर्ष 2022 में भारत का कुल एक्सपोर्ट 429.2 अरब डॉलर रहा था। वित्त वर्ष 2023 के पहले 4 महीनों में अभी तक भारत 156.41 अरब डॉलर का एक्सपोर्ट कर चुका है। आंकड़ों के अनुसार, पिछले माह सोने का आयात लगभग आधा घटकर 2.37 अरब डॉलर रह गया, जो एक साल पहले इसी महीने में 4.2 अरब डॉलर था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें