Get App

अमेरिका पर फिर टैरिफ बढ़ाएगा चीन? ट्रंप के 125% टैरिफ पर बोला ड्रैगन- "हम सख्त जवाबी कदम उठाते रहेंगे"

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चीन पर 125% तक टैरिफ बढ़ाने के फैसले के बाद चीन ने कड़ा रुख अपनाया है। चीन के कॉमर्स मिनिस्ट्री ने गुरुवार 11 अप्रैल को जारी एक बयान में कहा कि चीन अपने हितों की रक्षा के लिए सख्त जवाबी कदम उठाना जारी रखेगा। बयान में कहा गया, “हम अपनी संप्रभुता, सुरक्षा और विकास हितों की रक्षा के लिए लगातार और सख्त जवाबी कदम उठाते रहेंगे।”

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 10, 2025 पर 3:12 PM
अमेरिका पर फिर टैरिफ बढ़ाएगा चीन? ट्रंप के 125% टैरिफ पर बोला ड्रैगन- "हम सख्त जवाबी कदम उठाते रहेंगे"
चीन ने कहा कि वह लड़ाई नहीं चाहता, लेकिन अगर लड़ी जाती है तो वह डरेगा नहीं

अमेरिका और चीन के बीच जारी ट्रेड वार अपने उफान पर है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चीन पर 125% तक टैरिफ बढ़ाने के फैसले के बाद चीन ने कड़ा रुख अपनाया है। चीन के कॉमर्स मिनिस्ट्री ने गुरुवार 11 अप्रैल को जारी एक बयान में कहा कि चीन अपने हितों की रक्षा के लिए सख्त जवाबी कदम उठाना जारी रखेगा। बयान में कहा गया, “हम अपनी संप्रभुता, सुरक्षा और विकास हितों की रक्षा के लिए लगातार और सख्त जवाबी कदम उठाते रहेंगे।”

ट्रंप ने 9 अप्रैल को दुनिया के अधिकतर देशों पर लगाए गए ऊंचे टैरिफ को 90 दिनों के लिए रोक दिया था, लेकिन चीन के साथ उन्होंने ट्रेड वार को और बढ़ा दिया। ट्रंप ने चीन पर पहले के लागू किए गए 104% टैरिफ को रंत बढ़ाकर 125% कर दिया। इससे एक दिन पहले ही चीन ने अमेरिकी आयात पर 84% टैरिफ लगाया था, जो ट्रंप के पहले के टैरिफ के जवाब में था।

माना जा रहा है ट्रंप के नए टैरिफ ऐलान पर भी बीजिंग फिर से उसी तरह का जवाब दे सकता है, जैसा उसने पहले किया था। इससे दुनिया की दो सबसे बड़ी इकोनॉमी के बीच ट्रेड वार के और बढ़ने की आशंका हो गई है। दोनों ही देशों ने इस मामले में "अंत तक लड़ने" की बार-बार कसम खाई है।

चीन के कॉमर्स मिनिस्ट्री ने कहा, "अगर अमेरिका अपनी जिद पर अड़ा रहता है, तो चीन भी अंत तक मुकाबला करेगा। ट्रेड वार में कोई विजेता नहीं होता, प्रोटेक्शनिजम एक बंद रास्ता है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें