अमेरिका और चीन के बीच जारी ट्रेड वार अपने उफान पर है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चीन पर 125% तक टैरिफ बढ़ाने के फैसले के बाद चीन ने कड़ा रुख अपनाया है। चीन के कॉमर्स मिनिस्ट्री ने गुरुवार 11 अप्रैल को जारी एक बयान में कहा कि चीन अपने हितों की रक्षा के लिए सख्त जवाबी कदम उठाना जारी रखेगा। बयान में कहा गया, “हम अपनी संप्रभुता, सुरक्षा और विकास हितों की रक्षा के लिए लगातार और सख्त जवाबी कदम उठाते रहेंगे।”