टेलीकॉम ऑपरेटर ट्राई (TRAI) ने वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (Vodafone Idea Ltd) पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना अनचाहे कॉल और मैसेजेज पर रोक लगा पाने में नाकाम रहने पर लगाया गया है। वोडाफोन आइडिया ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि ट्राई ने उस पर यह जुर्माना 28 सितंबर को लगाया कंपनी ने कहा कि वह इस आदेश की समीक्षा कर रही है और इस संबंध में आगे उठाए जाने वाले कदम पर गौर कर रही है।
कंपनी ने बताया, "कंपनी के नेटवर्क से अनचाहे कॉल और मैसेजों को भेजे जाने पर रोक लगा पाने में फेल रहने पर टेलीकॉम कमर्शियल कम्युनिकेशंस कस्टमर प्रेफरेंस रेगुलेशन 2018 के तहत दिसंबर 2021 में समाप्त हुई तिमाही के कार्रवाई की गई है। कंपनी इस आदेश की समीक्षा कर रही है और इस पर आगे के कदम उठाने पर विचार कर रही है।"
इस बीच वोडाफोन के शेयर शुक्रवार 29 सितंबर को एनएसई पर 0.86 फीसदी की तेजी के साथ 11.75 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 17.50 फीसदी की तेजी आई है। वहीं पिछले 6 महीने में इसके शेयरों का भाव 91.06 फीसदी बढ़ा है।
16 सितंबर 2023 को वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (Vodafone Idea Limited) ने सरकार को 1,701 करोड़ रुपये का भुगतान (Requisite Payment) किया था। यह पेमेंट दूरसंचार विभाग (Department of Telecom) को साल 2022 की स्पेक्ट्रम नीलामी की सालाना किस्त को लेकर किया गया।
VIL ने बताया कि सरकार को किए गए 1701 करोड़ रुपये के पेमेंट में ब्याज भी शामिल है। पिछले साल की स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए कंपनी की ओर से चुकाई गई यह दूसरी किस्त है। उस नीलामी में वोडाफोन आइडिया (VIL) ने 18,799 करोड़ रुपये में 3300 MHz और 26 GHz फ्रीक्वेंसी बैंड में 5G स्पेक्ट्रम खरीदे थे।