वड़ोदार के बिजनेसमैन प्रसेनजित ने मई 2023 में मोबिक्विक एक्सट्रा (MobiKwik Xtra) के जरिये लेंडबॉक्स P2P स्कीम में 10 लाख रुपये निवेश किए थे। लेंडबॉक्स एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी है, जो रिजर्व बैंक के नियमों के मुताबिक चलती है। वड़ोदरा के चार्टर्ड एकाउंटेंट दीपक शाह ने भी जून 2023 में मोबिक्विक एक्सट्रा के जरिये लेंडबॉक्स P2P स्कीम में 40 लाख रुपये लगाए थे।