Trump Tariff: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार 11 जुलाई को एक बार फिर ग्लोबल मार्केट्स को झटका दिया है। ट्रंप ने यूरोपीय यूनियन (EU) और मैक्सिको से आने वाले सामानों पर 30% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। ये टैरिफ दरें 1 अगस्त 2025 से लागू होंगी। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रूथ सोशल' पर इन दोनों के खिलाफ लेटर जारी किए। ट्रंप के इस कदम से अमेरिका के सहयोगी देशों पर 1 अगस्त से नई दरें लागू होने से पहले व्यापार शर्तों पर फिर से बातचीत करने का दबाव बढ़ गया है।