Get App

Trump Tariff: ट्रंप का अब मैक्सिको और EU पर फूटा गुस्सा, 30% टैरिफ लगाने का ऐलान, 1 अगस्त से होगा लागू

Trump Tariff: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार 11 जुलाई को एक बार फिर ग्लोबल मार्केट्स को झटका दिया है। ट्रंप ने यूरोपीय यूनियन (EU) और मैक्सिको से आने वाले सामानों पर 30% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। ये टैरिफ दरें 1 अगस्त 2025 से लागू होंगी। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रूथ सोशल' पर इन दोनों देशों के खिलाफ लेटर जारी किए

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 12, 2025 पर 8:24 PM
Trump Tariff: ट्रंप का अब मैक्सिको और EU पर फूटा गुस्सा, 30% टैरिफ लगाने का ऐलान, 1 अगस्त से होगा लागू
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रूथ सोशल' पर लेटर जारी किए

Trump Tariff: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार 11 जुलाई को एक बार फिर ग्लोबल मार्केट्स को झटका दिया है। ट्रंप ने यूरोपीय यूनियन (EU) और मैक्सिको से आने वाले सामानों पर 30% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। ये टैरिफ दरें 1 अगस्त 2025 से लागू होंगी। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रूथ सोशल' पर इन दोनों के खिलाफ लेटर जारी किए। ट्रंप के इस कदम से अमेरिका के सहयोगी देशों पर 1 अगस्त से नई दरें लागू होने से पहले व्यापार शर्तों पर फिर से बातचीत करने का दबाव बढ़ गया है।

ट्रंप ने अपने लेटर में यूरोपीय यूनियन को साफ शब्दों में कहा, "यूरोपीय यूनियन को अमेरिका के लिए पूरी तरह खुला बाजार बनना होगा। अगर वे अपने टैरिफ बढ़ाते हैं, तो हम भी हमारे 30% टैक्स में उतना ही और जोड़ देंगे।” यूरोपीय यूनियन पिछले कुछ महीनों से अमेरिका के साथ एक अस्थायी व्यापार समझौते की कोशिश में लगा था ताकि ऐसे टैरिफ से बचा जा सके। लेकिन ट्रंप के इस अचानक और कड़े रुख ने समझौते की संभावनाओं को और मुश्किल बना दिया है।

मैक्सिको को भी नहीं छोड़ा

मैक्सिको को भेजे गए पत्र में ट्रंप ने कहा, "मैक्सिको हमें बॉर्डर को सिक्योर करने में मदद कर रहा है, लेकिन यह काफी नहीं है। ड्रग कार्टल्स ने पूरे नार्थ अमेरिका को तस्करी का अड्डा बना दिया है। जाहिर सी बात है कि मैं ऐसा नहीं होने दूंगा।” ट्रंप ने मैक्सिकों के राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाउम को यह चेतावनी दी कि अगर कार्टेल्स पर लगाम नहीं लगाई गई, तो यह टैरिफ और बढ़ सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें