टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने फरवरी में 'ब्लिट्स' नाम से अपनी सालाना स्ट्रैटजी कॉन्फ्रेंस को दोहा में आयोजित किया था। इसमें कंपनी के सभी टॉप लीडर्स शामिल थे। इस दौरान एक प्रजेंटेशन में टीसीएस और इसकी होल्डिंग कंपनी टाटा संस के चेयरमैन, एन चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran) ने एक ऐसी टिप्पणी की, जिसने वहां बैठे कई लोगो को सोचने पर मजबूर कर दिया। कॉन्फ्रेंस में मौजूद एक व्यक्ति के मुताबिक, चंद्रशेखरन ने कहा, "टीसीएस कभी टाटा ग्रुप के सर का ताज हुआ करता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है।" उन्होंने जब यह टिप्पणी की तब वहां TCS के सीईओ राजेश गोपीनाथन (Rajesh Gopinathan) सहित कंपनी के तमाम एग्जिक्यूटिव्स मौजूद थे। चंद्रशेखरन ने यह टिप्पणी टीसीएस के रेवेन्यू के संदर्भ में कही थी।