अमेरिकी ऑनलाइन फर्नीचर रिटेलर वेफेयर (Wayfair) लगभग 1650 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रही है। कंपनी को उम्मीद है कि इस कदम से उसे लागत में 28 करोड़ डॉलर से अधिक की सालाना बचत होगी। यह कटौती वेफेयर के कुल वर्कफोर्स का 13 प्रतिशत है। कंपनी का कहना है कि अब वह साल 2024 में 60 करोड़ डॉलर से ज्यादा के एडजस्टेड EBITDA की उम्मीद कर रही है। छंटनी किए जाने की खबर के बाद वेफेयर के शेयरों में 16 प्रतिशत तक की तेजी देखी गई।