घरेलू मार्केट में लिस्टेड माइनिंग कंपनी वेदांता (Vedanta) की पैरेंट कंपनी वेदांता रिसोर्सेज (Vedanta Resources) को एक बार फिर जांबिया की एक कॉपर माइन का मालिकाना हक मिल गया है। वेदांता रिसोर्सेज ने 5 सितंबर को ऐलान किया है। कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक जांबिया की सरकार ने कोंकोला कॉपर माइन्स (KCM) की ओनरशिप और ऑपरेशनल कंट्रोल वेदांता सिसोर्सेज को वापस कर दिया गया है। जांबिया के मिनिस्टर ऑफ माइन्स एंड मिनरल्स डेवलपमेंट पॉल काबुस्वे (Paul Kabuswe) ने कहा कि केसीएम की देखभाल के लिए इसे मेजारिटी शेयरहोल्डर के रूप में वेदांता को फिर से सौंपा जा रहा है। वेदांता के पास केसीएम की 79.4 फीसदी हिस्सेदारी है।