Get App

Vistara को दुनिया की टॉप- 20 एयरलाइनों की लिस्ट में मिली जगह, जानें कौन है 2022 की सबसे बेस्ट एयरलाइंस

Qatar Airways को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ एयरलाइन का दर्जा दिया गया है। जबकि इस लिस्ट में सिंगापुर एयरलाइंस (Singapore Airlines) लिमिटेड और अमीरात (Emirates) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 26, 2022 पर 12:47 PM
Vistara को दुनिया की टॉप- 20 एयरलाइनों की लिस्ट में मिली जगह, जानें कौन है 2022 की सबसे बेस्ट एयरलाइंस
बेस्ट फर्स्ट क्लास केबिन का अवार्ड सिंगापुर एयरलाइंस को मिला, जबकि कतर एयरवेज को बेस्ट बिजनेस क्लास के लिए चुना गया

Worlds Best Airlines 2022: देश की दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइन विस्तारा (Vistara) ने एक नई उपलब्धि हासिल की है। ग्लोबल एयर ट्रांसपोर्ट रेटिंग ऑर्गेनाइजेशन स्काईट्रैक्स के वर्ल्ड एयरलाइन अवार्ड्स 2022 (Skytrax World Airline Awards 2022) में विस्तारा को शामिल किया गया है।

स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरलाइन अवार्ड्स 2022 में कतर एयरवेज (Qatar Airways) को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ एयरलाइन का दर्जा दिया गया है। जबकि इस लिस्ट में सिंगापुर एयरलाइंस (Singapore Airlines) लिमिटेड और अमीरात (Emirates) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।

जापान की ऑल निप्पॉन एयरवेज कंपनी (All Nippon Airways Co.) और ऑस्ट्रेलिया की क्वांटास एयरवेज लिमिटेड (Qantas Airways Limited) ने शीर्ष पांच में जगह बनाई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें