Get App

Vodafone और CK Hutchison ने यूके बिजनेस के मर्जर का किया ऐलान, जानिए किन शर्तों पर हुए सहमत

इस डील के बाद कंबाइंड बिजनेस का नेतृत्व वर्तमान वोडाफोन यूके के मालिक अहमद एस्सम करेंगे। वहीं, हचिसन के थ्री यूके के फाइनेंस चीफ डैरेन पुर्किस नए ग्रुप में भी वही भूमिका निभाएंगे। वोडाफोन वर्तमान में ब्रिटेन का तीसरा सबसे बड़ा मोबाइल ऑपरेटर है और चौथे स्थान पर हचिसन है

Edited By: Shubham Thakurअपडेटेड Jun 14, 2023 पर 10:05 PM
Vodafone और CK Hutchison ने यूके बिजनेस के मर्जर का किया ऐलान, जानिए किन शर्तों पर हुए सहमत
वोडाफोन (Vodafone) और सीके हचिसन (CK Hutchison) ने आखिरकार यूके कारोबार के मर्जर का ऐलान कर दिया है।

वोडाफोन (Vodafone) और सीके हचिसन (CK Hutchison) ने आखिरकार यूके कारोबार के मर्जर का ऐलान कर दिया है। इस मर्जर को लेकर दोनों कंपनियों के बीच पिछले साल से बातचीत चल रही थी और अब वे इसे लेकर सहमत हो गए हैं। सीके हचिसन ब्रिटेन के थ्री यूके मोबाइल नेटवर्क की पेरेंट कंपनी है। इस डील के तहत वोडाफोन के पास कंबाइंड बिजनेस में 51 फीसदी और हचिसन के पास 49 फीसदी हिस्सेदारी होगी। दोनों कंपनियों ने आज बुधवार को इसकी घोषणा की। रिपोर्ट के मुताबिक यह डील करीब 15 बिलियन पाउंड यानी 19 अरब डॉलर में हुई है। मर्जर की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि नए मार्केट लीडर के बनने से देश में प्रतिस्पर्धा और निवेश को बढ़ावा मिलेगा।

वोडाफोन यूके के मालिक करेंगे कंबाइंड बिजनेस को लीड

इस डील के बाद कंबाइंड बिजनेस का नेतृत्व वर्तमान वोडाफोन यूके के मालिक अहमद एस्सम करेंगे। वहीं, हचिसन के थ्री यूके के फाइनेंस चीफ डैरेन पुर्किस नए ग्रुप में भी वही भूमिका निभाएंगे। सीके हचिसन के को-मैनेजिंग डायरेक्टर कैनिंग फॉक ने कहा कि साथ मिलकर हम यूके के लिए बेस्ट-इन-क्लास 5G नेटवर्क उपलब्ध कराएंगे। हमारा मकसद कस्टमर्स के लिए मोबाइल सर्विसेज को बदलना और पूरे यूके में बिजनेस के लिए नए अवसर खोलना है। दोनों ग्रुप ने कहा है कि वे 10 सालों में ब्रिटेन में 11 अरब पाउंड का निवेश करेंगे। वोडाफोन वर्तमान में ब्रिटेन का तीसरा सबसे बड़ा मोबाइल ऑपरेटर है और चौथे स्थान पर हचिसन है।

ब्रिटेन का सबसे बड़ा मोबाइल ऑपरेटर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें