वोडाफोन (Vodafone) और सीके हचिसन (CK Hutchison) ने आखिरकार यूके कारोबार के मर्जर का ऐलान कर दिया है। इस मर्जर को लेकर दोनों कंपनियों के बीच पिछले साल से बातचीत चल रही थी और अब वे इसे लेकर सहमत हो गए हैं। सीके हचिसन ब्रिटेन के थ्री यूके मोबाइल नेटवर्क की पेरेंट कंपनी है। इस डील के तहत वोडाफोन के पास कंबाइंड बिजनेस में 51 फीसदी और हचिसन के पास 49 फीसदी हिस्सेदारी होगी। दोनों कंपनियों ने आज बुधवार को इसकी घोषणा की। रिपोर्ट के मुताबिक यह डील करीब 15 बिलियन पाउंड यानी 19 अरब डॉलर में हुई है। मर्जर की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि नए मार्केट लीडर के बनने से देश में प्रतिस्पर्धा और निवेश को बढ़ावा मिलेगा।