Get App

Waaree Energies Q1 results: सोलर कंपनी का मुनाफा 89% बढ़ा, दो नए प्लांट लगाने का प्लान

Waaree Energies Q1 results: जून तिमाही में Waaree Energies का शुद्ध लाभ 89% बढ़कर ₹745 करोड़ पहुंचा। ऑपरेशनल रेवेन्यू 30% बढ़ा। जानिए रिजल्ट की पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jul 28, 2025 पर 6:45 PM
Waaree Energies Q1 results: सोलर कंपनी का मुनाफा 89% बढ़ा, दो नए प्लांट लगाने का प्लान
Waaree Energies के शेयर नतीजों के ऐलान से पहले BSE पर 3% गिरावट के साथ ₹3,097.4 प्रति शेयर पर बंद हुए।

Waaree Energies Q1 results: दिग्गज सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरर वारी एनर्जीज (Waaree Energies) ने 28 जुलाई को जून 2025 तिमाही (Q1FY26) के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 89% बढ़कर ₹745 करोड़ हो गया है। यह एक साल पहले इसी अवधि में ₹394 करोड़ था।

रेवेन्यू में भी दिखा तगड़ा उछाल

कंपनी की ऑपरेशन से होने वाली इनकम भी सालाना आधार पर 30% बढ़कर ₹4,426 करोड़ रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में ₹3,409 करोड़ थी। वारी एनर्जीज की Q1 में सोलर  Photovoltaic Modules से कंसोलिडेटेड आय 22% बढ़कर ₹3,872 करोड़ हो गई। वहीं, EPC कॉन्ट्रैक्ट बिक्री 161% की जोरदार वृद्धि के साथ ₹589 करोड़ पर पहुंच गई।

दो नए प्लांट लगाने का प्लान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें