वॉरेन बफेट (Warren Buffett) की कंपनी बर्कशायर हथवे (Berkshire Hathaway) के वाइस चेयरमैन और 99 वर्ष के दिग्गज निवेशक चार्ली मंगर (Charlie Munger) क्रिप्टोकरेंसीज को लेकर निगेटिव हैं। उनका कहना है कि यह बहुत हास्यापद है कि इसे कोई खरीद रहा है, यह बहुत बड़ी बेवकूफी है। चार्ली ने ये बातें द डेली जर्नल की सालाना वर्चुअल बैठक में कही। उन्होंने कहा कि सरकार को इसे मंजूरी नहीं देनी चाहिए। हाल ही में उन्होंने वाल स्ट्रीट जर्नल में एक लेख में अपनी राय व्यक्त की थी कि अमेरिका को भी चीन के नक्शेकदम पर चलना चाहिए और क्रिप्टो को प्रतिबंधित करना चाहिए। उनके इस रुझान को लेकर ट्विटर यूजर्स का मिला-जुला रुझान दिख रहा है।