प्राइवेट सेक्टर का HDFC Bank और इसके CEO व MD शशिधर जगदीशन सुर्खियों में हैं। वजह है उन पर लगे गबन के आरोप। इन आरोपों को लगाया है मुंबई के लीलावती अस्पताल की देखरेख करने वाली लीलावती कीर्तिलाल मेहता मेडिकल ट्रस्ट (LKMM ट्रस्ट)। ट्रस्ट ने HDFC Bank के सीईओ के अलावा, पूर्व बैंक अधिकारियों सहित 8 लोगों पर आरोप लगाया है कि बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों ने संदिग्ध संपत्ति लेनदेन के माध्यम से 25 करोड़ रुपये का हेरफेर होने दिया। रेड अलर्ट के बावजूद वे ट्रांसफर को रोकने में विफल रहे और उचित जांच के बिना खाते को बंद करने की इजाजत दी।