Get App

कौन हैं शशिधर जगदीशन? HDFC Bank के MD, जो 29 साल से हैं बैंक के साथ; अब फाइनेंशियल फ्रॉड के आरोप में घिरे

जगदीशन मुंबई विश्वविद्यालय से साइंस (फिजिक्स) में ग्रेजुएट हैं, साथ ही एक क्वालिफाइड चार्टर्ड अकाउंटेंट भी हैं। HDFC Bank ने अपने MD और CEO पर लगे आरोपों को बे​बुनियादी और बेतुका बताते हुए इनका खंडन किया है। साथ ही इस मामले में कानूनी मदद लेने का संकेत दिया है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jun 09, 2025 पर 6:08 PM
कौन हैं शशिधर जगदीशन? HDFC Bank के MD, जो 29 साल से हैं बैंक के साथ; अब फाइनेंशियल फ्रॉड के आरोप में घिरे
शशिधर जगदीशन 27 अक्टूबर, 2020 से HDFC Bank के MD और CEO हैं।

प्राइवेट सेक्टर का HDFC Bank और इसके CEO व MD शशिधर जगदीशन सुर्खियों में हैं। वजह है उन पर लगे गबन के आरोप। इन आरोपों को लगाया है मुंबई के लीलावती अस्पताल की देखरेख करने वाली लीलावती कीर्तिलाल मेहता मेडिकल ट्रस्ट (LKMM ट्रस्ट)। ट्रस्ट ने HDFC Bank के सीईओ के अलावा, पूर्व बैंक अधिकारियों सहित 8 लोगों पर आरोप लगाया है कि बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों ने संदिग्ध संपत्ति लेनदेन के माध्यम से 25 करोड़ रुपये का हेरफेर होने दिया। रेड अलर्ट के बावजूद वे ट्रांसफर को रोकने में विफल रहे और उचित जांच के बिना खाते को बंद करने की इजाजत दी।

ट्रस्ट ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) से जगदीशन को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने की अपील की है। साथ ही उन पर मुकदमा चलाने का भी आग्रह किया है। इतना ही नहीं ट्रस्ट का मालिकाना हक रखने वाले मेहता परिवार की ओर से शशिधर जगदीशन के खिलाफ पुलिस शिकायत भी दर्ज कराई गई थी।

कितने अनुभवी हैं शशिधर जगदीशन?

शशिधर जगदीशन 27 अक्टूबर, 2020 से HDFC Bank के एमडी और सीईओ हैं। उन्हें बैंकिंग क्षेत्र में किए गए अपने काम के लिए कई अवॉर्ड मिल चुके हैं। उनके नेतृत्व में बैंक को भी कई सम्मान हासिल हुए। अपने दोस्तों और सहकर्मियों के बीच वह शशि के नाम से मशहूर हैं। उन्होंने साल 1996 में एचडीएफसी बैंक को जॉइन किया था। शुरुआत फाइनेंस डिपार्टमेट में मैनेजर के तौर पर की। 1999 में वह बिजनेस हेड-फाइनेंस बने और 2008 में उन्हें चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नियुक्त किया गया। जगदीशन ने 12 वर्षों तक फाइनेंस फंक्शंस का नेतृत्व किया और बैंक के रणनीतिक उद्देश्यों को पूरा करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। 2019 में, जगदीशन को लीगल और सेक्रेटेरियल, ह्यूमन रिसोर्सेज, कॉरपोरेट कम्युनिकेशन, इंफ्रास्ट्रक्चर एंड एडमिनिस्ट्रेशन और सीएसआर में अतिरिक्त जिम्मेदारियां मिलीं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें