Wholesale inflation: फरवरी में भारत की थोक महंगाई दर बढ़कर 2.38 फीसदी पर पहुंच गई, जो इसका पिछले 2 महीनों का उच्चतम स्तर है। कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से सोमवार 17 मार्च को जारी आंकड़ों के मुताबिक, खाने-पीने से जुड़ी वस्तुओं की कीमतों में गिरावट देखी गई। लेकिन मैन्युफैक्चर्ड उत्पादों की कीमतों में तेजी के कारण थोक महंगाई दर में इजाफा हुआ। इससे पहले जनवरी में थोक महंगाई दर 2.3% थी, जबकि पिछले साल फरवरी में यह 2.61% रही थी।