Get App

Stock Market: बैंक निफ्टी की तेजी में शामिल हो सकता है ये बैंक शेयर, मेटल सहित इन शेयरों में भी प्रॉफिट संभव

अनुज सिंघल ने कहा कि मेटल सेक्टर में जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है। 12% सेफगार्ड ड्यूटी की उम्मीद से जोश नजर आ रहा है। शेयर में 50 DMA के सपोर्ट से अच्छी खरीदारी देखने को मिली। कल दोगुने से ज्यादा का डिलिवरी वॉल्यूम रहा

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 19, 2025 पर 9:54 AM
Stock Market: बैंक निफ्टी की तेजी में शामिल हो सकता है ये बैंक शेयर, मेटल सहित इन शेयरों में भी प्रॉफिट संभव
अनुज सिंघल ने कहा कि SBI बैंक निफ्टी की तेजी में शामिल हो सकता है। SBI काफी ओवर सोल्ड है, शॉर्ट कवर हो रहे हैं। पिछले 11 में से 8 सत्रों में शॉर्ट कवरिंग नजर आई है।

बाजार में बढ़त के साथ कामकाज हो रहा है। सेंसेक्स 75,330 के स्तर के ऊपर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 22850 के ऊपर बना हुआ है। DGTR की सेफ गार्ड ड्यूटी की सिफारिश के बाद मेटल शेयर चमके है। निफ्टी मेटल इंडेक्स करीब एक परसेंट मजबूत हुआ टाटा स्टील करीब 2 परसेंट चढ़कर निफ्टी का टॉप गेनर बना। ऐसे में हम आज आपको ऐसे सेक्टर और शेयरों के बारे में बताएंगे जो बाजार में आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे।

फोकस में मेटल शेयर (GREEN)

अनुज सिंघल ने कहा कि आज JSW स्टील, टाटा स्टील, JSPL, SAIL पर नजर रखें। दरअसल, DGTR ने 12% सेफ गार्ड ड्यूटी की सिफारिश की है। अनुज सिंघल ने कहा कि इन शेयरों में बड़े गैप-अप पर खरीदारी ना करें। उन्होंने कहा कि हमने कल ही इन शेयरों को खरीदने की राय दी थी। आज सिर्फ अपना मुनाफा बढ़ाने की सोचें। ऊंचे स्तरों पर मुनाफावसूली भी आ सकती है। ध्यान रखिये ये प्रस्ताव है, अंतिम मंजूरी कैबिनेट से मिलेगी। बाकी की रैली कैबिनेट से मंजूरी के बाद आएगी।

SBI पर फोकस (GREEN)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें