Get App

Crypto News: एक ही दिन में 37% उछल गया Pi Network Coin, आखिर इसमें क्या है खास बात?

Crypto News: मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (BitCoin) अपने रिकॉर्ड हाई से 20 फीसदी नीचे आ चुका है। वहीं क्रिप्टो मार्केट की सबसे लेटेस्ट करेंसी पाई नेटवर्क क्वाइन (Pi Network Coin) एक ही दिन में करीब 37 फीसदी उछल गई। जानिए इसमें क्या खास बात है और इसके भाव में यह तेजी क्यों आई?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 27, 2025 पर 3:12 PM
Crypto News: एक ही दिन में 37% उछल गया Pi Network Coin, आखिर इसमें क्या है खास बात?
पाई नेटवर्क एक वेब3 ब्लॉकचेन प्रोजेक्ट है। इसके जरिए यूजर्स मोबाइल फोन पर भी क्रिप्टोकरेंसी माइन कर सकते हैं।

Crypto News: क्रिप्टो मार्केट की सबसे लेटेस्ट करेंसी पाई नेटवर्क क्वाइन (Pi Network Coin) एक ही दिन में करीब 37 फीसदी उछल गया। इसके भाव में यह तेजी ऐसे समय में आई है जब मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (BitCoin) अपने रिकॉर्ड हाई $109,350 से करीब 20 फीसदी नीचे आ चुका है और अब 85 हजार डॉलर के भी नीचे आ चुका है। वहीं पाई नेटवर्क की बात करें तो आज यह 36.77 फीसदी उछलकर $2.58 पहुंच गया है। इसका 24 घंटे का ट्रेडिंग वॉल्यूम भी करीब 170 फीसदी उछलकर करीब 335 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया। coingecko.com पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसकी सर्कुलेटिंग सप्लाई 1015.4 करोड़ पर पहुंच गई है। यह क्वॉइन 20 फरवरी को लॉन्च हुआ था और तब से यह करीब 300 फीसदी उछल चुका है। फॉर्च्यून इंडिया के मुताबिक अगर पाई नेटवर्क का डिजिटल करेंसी के रूप में इस्तेमाल बढ़ता है तो इसके भाव वर्ष 2030 तक 500 डॉलर के पार पहुंच सकते हैं।

Pi Network Coin में ताबड़तोड़ तेजी की क्या है वजह?

पाई नेटवर्क कॉइन पहली क्रिप्टोकरेंसी है जिसे स्मार्टफोन पर माइन किया जा सकता है। पिछले हफ्ते इसके Open Mainnet के लाइव होने के बाद अब इसे नेटवर्क से बाहर भी ट्रांसफर किया जा सकता है। अब यह अहम एक्सचेंजों बाईनेंस(Binance), कॉइनडीसीएक्स (CoinDCX), ओकेएक्स (OKX), और बिटगेट (Bitget) पर लिस्टेड है तो ट्रेडर्स आसानी से इसकी खरीद-बिक्री कर सकते हैं। पाई कॉइन के 6 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं। रोजाना औसतन 1.10 लाख डाउनलोड के जरिए पाई नेटवर्क ने 11 करोड़ के इंस्टॉलेशन लेवल को पार कर लिया है। 17 फरवरी को इसके नेटवर्क से 5.40 लाख से अधिक नए यूजर्स जुड़े। पाई कॉइन्स का एक बड़ा हिस्सा अभी भी लॉक किया हुआ है। मांग बढ़ने, एक्सचेंज पर लिस्टिंग्स और सीमित सप्लाई होने के चलते कीमतों में तेज बढ़ोतरी हुई है।

Pi Network क्या है?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें