Crypto News: क्रिप्टो मार्केट की सबसे लेटेस्ट करेंसी पाई नेटवर्क क्वाइन (Pi Network Coin) एक ही दिन में करीब 37 फीसदी उछल गया। इसके भाव में यह तेजी ऐसे समय में आई है जब मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (BitCoin) अपने रिकॉर्ड हाई $109,350 से करीब 20 फीसदी नीचे आ चुका है और अब 85 हजार डॉलर के भी नीचे आ चुका है। वहीं पाई नेटवर्क की बात करें तो आज यह 36.77 फीसदी उछलकर $2.58 पहुंच गया है। इसका 24 घंटे का ट्रेडिंग वॉल्यूम भी करीब 170 फीसदी उछलकर करीब 335 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया। coingecko.com पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसकी सर्कुलेटिंग सप्लाई 1015.4 करोड़ पर पहुंच गई है। यह क्वॉइन 20 फरवरी को लॉन्च हुआ था और तब से यह करीब 300 फीसदी उछल चुका है। फॉर्च्यून इंडिया के मुताबिक अगर पाई नेटवर्क का डिजिटल करेंसी के रूप में इस्तेमाल बढ़ता है तो इसके भाव वर्ष 2030 तक 500 डॉलर के पार पहुंच सकते हैं।