IT कंपनी विप्रो ने अमित कुमार को विप्रो कंसल्टिंग (Wipro Consulting) के मैनेजिंग पार्टनर और ग्लोबल हेड के तौर पर नियुक्त किया है। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। कंपनी ने बयान में कहा कि न्यूयॉर्क में रह रहे अमित कुमार चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) और मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) श्रीनि पल्लिया को रिपोर्ट करेंगे। साथ ही विप्रो के एग्जीक्यूटिव बोर्ड में शामिल होंगे।