आईटी कंपनी विप्रो (Wipro) ने ऐनी-मैरी रोलैंड (Anne-Marie Rowland) को कैपको (Capco) का चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) नियुक्त किया है। विप्रो ने आज 20 मार्च को यह जानकारी दी। वह 1 अप्रैल 2024 से CEO की भूमिका निभाएंगी। ग्लोबल स्तर पर टेक्नोलॉजी और मैनेजमेंट कंसल्टेंसी सर्विसेज देने वाली कंपनी कैपको को विप्रो ने साल 2021 में खरीद लिया था। यह कंपनी फाइनेंशियल सर्विसेज और एनर्जी इंडस्ट्रीज पर फोकस्ड है। आज 20 मार्च को विप्रो के शेयर 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 493.60 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं।