जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEE) के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) पुनीत गोयनका ने अपने वेतन में 20 फीसदी की कटौती का फैसला किया है। कंपनी ने आज 2 अप्रैल को यह जानकारी दी। पुनित गोयनका ने कहा कि उन्होंने कंपनी की ग्रोथ प्लान को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है। कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि कंपनी में लागू रणनीतिक और किफायती दृष्टिकोण के आधार पर यह फैसला किया गया है। कंपनी की 2022-23 की एनुअल रिपोर्ट के अनुसार गोयनका को दिया जाने वाला कुल वेतन 35.07 करोड़ रुपये था।