Get App

Zomato में नया हाई-प्रोफाइल पद तैयार, अनमोल गुप्ता को फिटनेस का जिम्मा, हर एंप्लॉयीज का बनेगा अलग डाइट चार्ट

अब कुछ कंपनियां कारोबारी विस्तार के साथ-साथ अपने एंप्लॉयीज की शारीरिक और मानसिक सेहत को लेकर भी भारी निवेश कर रही हैं। अब ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) इन चुनिंदा कंपनियों की लीग में शुमार हो गई है। कंपनी ने इसे लेकर एक चीफ फिटनेस ऑफिसर की नियुक्ति की है। कंपनी के सीईओ दीपिंदर गोयल ने 31 जुलाई सोमवार को इसका ऐलान किया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 01, 2023 पर 10:57 AM
Zomato में नया हाई-प्रोफाइल पद तैयार, अनमोल गुप्ता को फिटनेस का जिम्मा, हर एंप्लॉयीज का बनेगा अलग डाइट चार्ट
अनमोल Zomato के ट्रेनर्स, न्यूट्रिशनिस्ट्स और काउंसलर्स के साथ मिलकर काम करेंगे। कंपनी के न्यूट्रीशनिस्ट्स हर एंप्लॉयी के लिए उनकी खुराक के हिसाब से अलग-अलग डाइट चार्ट तैयार करेंगे। (Image- Pixabay)

अब कुछ कंपनियां कारोबारी विस्तार के साथ-साथ अपने एंप्लॉयीज की शारीरिक और मानसिक सेहत को लेकर भी भारी निवेश कर रही हैं। अब ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) इन चुनिंदा कंपनियों की लीग में शुमार हो गई है। कंपनी ने इसे लेकर एक चीफ फिटनेस ऑफिसर की नियुक्ति की है। कंपनी के सीईओ दीपिंदर गोयल ने 31 जुलाई सोमवार को इसका ऐलान किया। अनमोल गुप्ता को जोमैटो का पहला चीफ फिटनेस ऑफिसर बनाया गया है। उनका काम कंपनी के एंप्लॉयीज के स्वास्थ्य और पोषण पर निगरानी रखना और उसे बेहतर बनाए रखने का है।

दीपिंदर गोयल ने इसे लेकर कहा कि एंप्लॉयीज का परफॉरमेंस शानदार रहे, इसके लिए जरूरी है कि उनका शरीर और मन स्वस्थ्य रहे। अच्छे स्वास्थ्य की महत्ता को लेकर बताने से पहले उन्होंने अपनी खुद की फिटनेस जर्नी का उदाहरण दिया।

Yes Bank की MFI Sector में होगी एंट्री? इस कंपनी को खरीदने की हो रही तैयारी

Zomato किन तरीकों से एंप्लॉयीज को दे रही सपोर्ट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें