अब कुछ कंपनियां कारोबारी विस्तार के साथ-साथ अपने एंप्लॉयीज की शारीरिक और मानसिक सेहत को लेकर भी भारी निवेश कर रही हैं। अब ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) इन चुनिंदा कंपनियों की लीग में शुमार हो गई है। कंपनी ने इसे लेकर एक चीफ फिटनेस ऑफिसर की नियुक्ति की है। कंपनी के सीईओ दीपिंदर गोयल ने 31 जुलाई सोमवार को इसका ऐलान किया। अनमोल गुप्ता को जोमैटो का पहला चीफ फिटनेस ऑफिसर बनाया गया है। उनका काम कंपनी के एंप्लॉयीज के स्वास्थ्य और पोषण पर निगरानी रखना और उसे बेहतर बनाए रखने का है।