Get App

Budget Expectations: 7 एग्री वायदा पर लगे बैन को हटाएगी सरकार, खाने के तेल पर बड़े ऐलान संभव?

Budget Expectations: सरकार 7 एग्री वायदा पर लगे बैन को हटा सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार प्रस्ताव पर विचार कर रही है और उम्मीद है कि बजट में इसका ऐलान भी हो सकता है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 08, 2025 पर 2:03 PM
Budget Expectations: 7 एग्री वायदा पर लगे बैन को हटाएगी सरकार, खाने के तेल पर बड़े ऐलान संभव?
इंटरनेशनल मार्केट में कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। मलेशिया में भाव 4450 रिंग्गित के नीचे आया है।

Budget Expectations: सरकार 7 एग्री वायदा पर लगे बैन को हटा सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार प्रस्ताव पर विचार कर रही है और उम्मीद है कि बजट में इसका ऐलान भी हो सकता है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक पैनल ने 7 एग्री वायदा पर बैन हटाने का प्रस्ताव दिया है।

सूत्रों के मुताबिक बैन से फायदा कम नुकसान ज्यादा हुआ। बैन लगने से बाजार को नुकसान हुआ। कीमतों के सही निर्धारण में परेशानी आई। सूत्रों के मुताबिक दाम घटाने के लिए बैन लगाया था। हाल में बैन की मियाद 31 जनवरी 2025 तक बढ़ी थी। 20 दिसंबर 2024 को मियाद खत्म हो रही थी। बता दें कि 20 दिसंबर 2021 को एग्री वायदा बैन हुआ था।

किनकी वायदा ट्रेडिंग है बैन?

धान (गैर-बासमती), गेहूं, चना, सरसों और उसके डेरिवेटिव, सोयाबीन और उसके डेरिवेटिव, CPO और मूंग के वायदा कारोबार पर प्रतिबंध लगाया गया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें