Windfall Tax: केंद्र सरकार ने आज तेल निकालने वाली कंपनियों को बड़ी राहत दी है। कच्चे तेल पर सरकार ने विंडफाल टैक्स की दरों में कटौती का ऐलान किया है। कटौती के बाद कच्चे तेल पर विंडफाल टैक्स की दर प्रति टन 5 हजार रुपये हो गई है। पहले यह प्रति टन 6300 रुपये पर थी। जेट फ्यूल पर भी लेवी को कम किया गया है। पहले यह टैक्स प्रति किलोलीटर पर 1.11 लाख रुपये पर था जो अब गिरकर प्रति किलोलीटर 1.06 लाख रुपये पर आ गया है।