केरल में नारियल और नारियल तेल की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी जा रही है। इसकी वजह से आम उपभोक्ता काफी परेशान हैं। जनवरी 2025 की शुरुआत में जहां नारियल तेल की कीमत 200 रुपये प्रति लीटर से भी कम थी, अब यह दोगुनी से ज्यादा होकर 450 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गई है। इसी तरह, छिलके वाले नारियल के दाम 75 से 90 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं।