Get App

Commodity call : फेड रेट कट की खुशी के बीच सोने का भाव ऑल-टाइम हाई के करीब,जानिए कमोडिटी में कहां होगी कमाई

Gold price : सोने का भाव कल 1,31,000 रुपये पर मजबूती के साथ ट्रेड करता दिखा जो दिवाली से पहले बने 1,32,250 रुपये के ऑल-टाइम हाई के करीब है। US फेड से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें मजबूत होने से सोने में तेजी आई है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Dec 02, 2025 पर 8:55 AM
Commodity call : फेड रेट कट की खुशी के बीच सोने का भाव ऑल-टाइम हाई के करीब,जानिए कमोडिटी में कहां होगी कमाई
Gold Price today : इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने 1 दिसंबर को शाम 7:30 बजे के रेट सेशन में 999 प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 1,28,800 रुपये बताई

Gold Price Today : 2 दिसंबर को सुबह तक स्पॉट गोल्ड का दाम 0.22 फीसदी बढ़कर 4,240 डॉलरप्रति औंस हो गया था,जबकि कल के ट्रेड के दौरान यह कुछ देर के लिए 4,356.50 डॉलर के छह हफ़्ते के हाई पर पहुंच गया था। उधर भारत में दिसंबर गोल्ड फ्यूचर्स कल 1.39 प्रतिशत बढ़कर 1,31,300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जो अक्टूबर 2025 के 1,32,250 रुपये के अपने ऑलटाइम हाई से केवल 1.16 प्रतिशत कम था। कारोबारी सत्र को अंत में ये 1,30,721 रुपये पर बंद हुआ।

फेड रेट में बदलाव की संभावनाओं को ट्रैक करने वाले फेडवॉच डेटा के मुताबिक इंटरेस्ट रेट ट्रेडर्स अब दिसंबर में होने वाली U.S. फेडरल रिजर्व मीटिंग में रेट कट की 87 फीसदी संभावना देख रहे हैं। रॉयटर्स ने सोमवार को बताया कि सेंट्रल बैंक की रेट तय करने वाली फेडरल ओपन मार्केट कमेटी के 12 वोटिंग पॉलिसीमेकर्स में से पांच ने रेट्स में और कटौती का विरोध किया है, जबकि वाशिंगटन में मौजूद बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के तीन मेंबर्स चाहते हैं कि रेट्स कम हों।

1 दिसंबर को पब्लिश हुई ऑगमोंट बुलियन रिपोर्ट में कहा गया है कि सोने ने फिर से बढ़ना शुरू कर दिया है। इसका अगला टारगेट 4,345 डॉलर और 4,400 डॉलर है। इसे 4,170 डॉलर पर मज़बूत सपोर्ट मिलेगा।

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने 1 दिसंबर को शाम 7:30 बजे के रेट सेशन में 999 प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 1,28,800 रुपये बताई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें