Get App

Commodity Market: 5 महीनों के निचले स्तरों पर सोना बरकरार, जानिए क्यों आई कॉटन में गिरावट

एमसीएक्स पर सोने की चाल पर नजर डालें तो अगस्त में अब तक सोना 2 फीसदी टूटा है जबकि 3 महीनों में इसमें 3 फीसदी की गिरावट आई है। 2023 में 6 फीसदी चढ़ा है जबकि 1 साल में एमसीएक्स पर सोना 16 फीसदी की बढ़त दिखा चुका है जबकि, चांदी की चाल पर नजर डालें तो अगस्त में अब तक चांदी 7 फीसदी टूटा है जबकि 3 महीनों में इसमें 2 फीसदी की गिरावट आई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 18, 2023 पर 1:46 PM
Commodity Market: 5 महीनों के निचले स्तरों पर सोना बरकरार, जानिए क्यों आई कॉटन में गिरावट
कल कच्चे तेल के दाम में करीब 1% की गिरावट देखने को मिली है।

5 महीनों के निचले स्तरों पर सोना बरकरार है। COMEX पर सोना 1,891.32 डॉलर तक फिसला है जबकि चांदी 23 डॉलर के नीचे कायम है। MCX पर सोना 58500 के नीचे कायम है। अमेरिका में दरें बढ़ने की आशंका सोने-चांदी की कीमतों में दबाव बढ़ा है। वहीं दूसरी तरफ डॉलर, बॉन्ड यील्ड में तेजी ने दबाव बनाया है। डॉलर इंडेक्स 103 के ऊपर कायम है। वहीं दूसरी तरफ 10 सालों की बॉन्ड यील्ड 15 सालों की ऊंचाई पर बना हुआ है। अमेरिका में 10-साल के ट्रेजरी यील्ड में लगातार 7 दिनों से तेजी जारी है। अब तक ये 27 बेसिस प्वॉइंट बढ़कर 4.28% के साथ 15 साल के ऊपरी स्तर पर पहुंच चुका है। निवेशकों की नजर महंगाई को लेकर फेडरल रिजर्व मोनेटरी पॉलिसी का अगला रुख क्या होगा, इस पर है।

एमसीएक्स पर सोने की चाल पर नजर डालें तो अगस्त में अब तक सोना 2 फीसदी टूटा है जबकि 3 महीनों में इसमें 3 फीसदी की गिरावट आई है। 2023 में 6 फीसदी चढ़ा है जबकि 1 साल में एमसीएक्स पर सोना 16 फीसदी की बढ़त दिखा चुका है।

एमसीएक्स पर चांदी की चाल पर नजर डालें तो अगस्त में अब तक चांदी 7 फीसदी टूटा है जबकि 3 महीनों में इसमें 2 फीसदी की गिरावट आई है। 2023 में 1 फीसदी चढ़ा है जबकि 1 साल में एमसीएक्स पर चांदी 34 फीसदी की बढ़त दिखा चुका है।

ग्लोबल मार्केट की बात करें, तो स्पॉट गोल्ड 1,892.02 डॉलर प्रति औंस पर आ गया, अमेरिकी सोना वायदा 1,921.90 डॉलर प्रति औंस और स्पॉट सिल्वर 22.82 डॉलर प्रति औंस पर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें