5 महीनों के निचले स्तरों पर सोना बरकरार है। COMEX पर सोना 1,891.32 डॉलर तक फिसला है जबकि चांदी 23 डॉलर के नीचे कायम है। MCX पर सोना 58500 के नीचे कायम है। अमेरिका में दरें बढ़ने की आशंका सोने-चांदी की कीमतों में दबाव बढ़ा है। वहीं दूसरी तरफ डॉलर, बॉन्ड यील्ड में तेजी ने दबाव बनाया है। डॉलर इंडेक्स 103 के ऊपर कायम है। वहीं दूसरी तरफ 10 सालों की बॉन्ड यील्ड 15 सालों की ऊंचाई पर बना हुआ है। अमेरिका में 10-साल के ट्रेजरी यील्ड में लगातार 7 दिनों से तेजी जारी है। अब तक ये 27 बेसिस प्वॉइंट बढ़कर 4.28% के साथ 15 साल के ऊपरी स्तर पर पहुंच चुका है। निवेशकों की नजर महंगाई को लेकर फेडरल रिजर्व मोनेटरी पॉलिसी का अगला रुख क्या होगा, इस पर है।