NAFED, NCCF ने सोयाबीन की रिकॉर्ड खरीदारी है। 1.63 मिलियन टन सोयाबीन की खरीदारी हुई है। 6 राज्यों में सरकार ने MSP पर सोयाबीन की खरीदी की है। सरकार की एजेंसियां NAFED, NCCF ने खरीद की है। सूत्रों के मुताबिक अगले हफ्ते 1.7 मीट्रिक टन सोयाबीन से ज्यादा की खरीद होने की उम्मीद है। बता दें कि पिछले साल खरीफ सीजन में 70000 टन सोयाबीन की एमएसपी पर खरीद हुई थी। प्राइस सपोर्ट स्कीम यानी PSS के तहत महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात में खरीदारी जारी है। अभी सोयाबीन का MSP प्राइस 4892 रुपये प्रति क्विंटल है।