Commodity Market News: दुनिया की सबसे महत्तवपूर्ण इंडस्ट्रियल मेटल एल्युमीनियम की इवेंट्री (भंडार) में लंदन मेटल स्टॉक एक्सचेंज पर भारी बढ़त देखने को मिली है। एल्युमीनियम की मांग में लगातार आ रही गिरावट दुनिया में औद्योगिक गतिविधियों के धीमी पड़ने का भी संकेत है। इस बीच एल्युमीनियम के कुछ बड़े खरीदारी रूसी एल्युमीनियम के खरीद से भी बचते नजर आ रहे है।