Get App

Crude Oil Price: ट्रंप की बयानबाजी से तनाव में क्रूड बाजार , एक्सपर्ट्स से जानें आखिर कीमतों में कितना दिखेगा उतार-चढ़ाव

Crude Oil Price: नरेंद्र तनेजा ने ट्रंप की तरफ से आ रहे बयान से एनर्जी सेक्टर में हलचल काफी ज्यादा है। ट्रंप की बयानबाजी से क्रूड का बाजार तनाव में है। भारत क्रूड का तीसरा बड़ा इंपोर्ट है। ट्रंप अगर अतिरिक्त टैरिफ लगाते हैं तो ग्लोबल अर्थव्यवस्था में उथल-पुथल हो जाएगी।

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Aug 06, 2025 पर 2:23 PM
Crude Oil Price: ट्रंप की बयानबाजी से तनाव में क्रूड बाजार , एक्सपर्ट्स से जानें आखिर कीमतों में कितना दिखेगा उतार-चढ़ाव
Crude Oil Price: कच्चे तेल की कीमतों में 4 दिनों से गिरावट का सिलसिला जारी । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रूस से तेल खरीदारों पर ज्यादा टैरिफ लगाने की धमकी के बाद निवेशकों ने आगे बढ़कर सोचना शुरु कर दिया।

Crude Oil Price: कच्चे तेल की कीमतों में 4 दिनों से गिरावट का सिलसिला जारी । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रूस से तेल खरीदारों पर ज्यादा टैरिफ लगाने की धमकी के बाद निवेशकों ने आगे बढ़कर सोचना शुरु कर दिया। बता दें कि 4 सत्रों में लगभग 8% की गिरावट के बाद ब्रेंट 68 डॉलर प्रति बैरल से नीचे कारोबार कर रहा था, जबकि वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट 65 डॉलर के करीब था। ट्रंप ने संकेत दिया कि वह मास्को से तेल खरीदने वाले देशों पर - संभवतः चीन सहित - बढ़े हुए शुल्क लगाएंगे, यह कहने के बाद कि वह जल्द ही भारत पर शुल्क बढ़ाएंगे।

अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ के इस हफ़्ते रूस की यात्रा करने की उम्मीद है, जो ट्रंप द्वारा 8 अगस्त को मास्को को यूक्रेन के साथ युद्धविराम समझौते पर पहुँचने की समय-सीमा से पहले है। क्रेमलिन युद्ध जारी रखने के अपने दृढ़ संकल्प के बावजूद, हवाई युद्धविराम सहित किसी रियायत के विकल्पों पर विचार कर रहा है।

3 महीनों की बढ़त के बाद तेल की कीमतों में गिरावट आई है, जिसका मुख्य कारण अमेरिका में विकास के लिए प्रतिकूल परिस्थितियां हैं जो ऊर्जा की माँग को प्रभावित कर सकती हैं। साथ ही ओपेक+ द्वारा उत्पादन प्रतिबंधों को वापस लेने का कदम भी है। पिछले सप्ताह ओपेक+ ने सितंबर से उत्पादन लगभग 547,000 बैरल प्रतिदिन बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की, जिससे यह चिंता बढ़ गई है कि इस छमाही में वैश्विक आपूर्ति खपत से आगे निकल जाएगी।

इस बीच, पेट्रोलियम उद्योग के अनुमानों ने अमेरिकी भंडारों में गतिविधियों की मिली-जुली तस्वीर पेश की है। पिछले सप्ताह देश भर में कच्चे तेल का भंडार 42 लाख बैरल कम हुआ, हालांकि ओक्लाहोमा के कुशिंग में प्रमुख केंद्र में तेल भंडार और आसुत भंडार में वृद्धि हुई। आधिकारिक विवरण बुधवार को बाद में जारी किया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें