Get App

अमेरिका में इन्वेंटरी गिरने से क्रूड की कीमतों में आया उछाल, जानिए क्या है बाकी कमोडिटीज का हाल

अमेरिका में इन्वेंटरी गिरने से क्रूड की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। जिसके चलते ब्रेंट का भाव 100 डॉलर के पार निकला है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 24, 2022 पर 1:43 PM
अमेरिका में इन्वेंटरी गिरने से क्रूड की  कीमतों में आया उछाल, जानिए क्या है बाकी कमोडिटीज का हाल
बता दें कि अमेरिका की क्रूड इन्वेंटरी अनुमान से ज्यादा गिरी है। अमेरिका में इन्वेंटरी 56.3 लाख बैरल घटी है। US ने SPR से 81 लाख बैरल क्रूड जारी किया था।

कमोडिटी मार्केट के एक्शन पर नजर डालें तो  इस बीच WTI में भी 93 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है। हालांकि कच्चे तेल में शुरुआती तेजी के बाद हल्की मुनाफावसूली देखने को मिली है और ब्रेंट 0.50 फीसदी से ज्यादा टूटा है।

बता दें कि अमेरिका की क्रूड इन्वेंटरी अनुमान से ज्यादा गिरी है। अमेरिका में इन्वेंटरी 56.3 लाख बैरल घटी है। US ने SPR से 81 लाख बैरल क्रूड जारी किया था। इधर सऊदी के बयान से भी कच्चे तेल की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। सऊदी अरब ने कहा है कि ओपेक प्लस देश उत्पादन घटा सकते है। ईरान डील पर भी OPEC+ की नजर बनी हुई है। सऊदी अरब ने साफ किया है कि क्रूड के उत्पादन कटौती का फैसला में मौजूदा हालात के मुताबिक लिया जाएगा।

बता दें कि 5 सितंबर को OPEC+ देशों की बैठक होगी। OPEC+ देश तय लक्ष्य से कम उत्पादन कर रहे हैं । जुलाई में OPEC+ ने 29 लाख BPD उत्पादन किया है।

इस बीच नेचुरल गैस की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में नेचुरल गैस की कीमतों में 1 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। वहीं 1 महीने में इसमें 7 फीसदी की तेजी आई है जबकि 1 साल में यह 39 फीसदी उछला है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें