Get App

Dry Fruits Market In India: देश में बढ़ रही ड्राई फ्रूट्स की मांग? 2029 तक $1270 करोड़ का मार्केट होने की उम्मीद

Dry Fruits Market In India: देश में ड्राई फ्रूट्स की मांग बढ़ी है । बाजार करीब 7% के CAGR की दर से बढ़ रहा है। 2024 में ड्राई फ्रूट्स का मार्केट 930 करोड़ डॉलर का होने की उम्मीद है जबकि 2029 तक 1270 करोड़ डॉलर का मार्केट होने की उम्मीद है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 15, 2025 पर 8:01 AM
Dry Fruits Market In India: देश में बढ़ रही ड्राई फ्रूट्स की मांग? 2029 तक $1270 करोड़ का मार्केट होने की उम्मीद
काजू की हिस्सेदारी 47 फीसदी, बादाम की हिस्सेदारी 36 फीसदी, पिस्ता की हिस्सेदारी 5 फीसदी, अखरोट की हिस्सेदारी 2 फीसदी है।

देश में ड्राई फ्रूट्स की मांग बढ़ी है । बाजार करीब 7% के CAGR की दर से बढ़ रहा है।   2029 तक 1270 करोड़ डॉलर का मार्केट होने की उम्मीद है। 2023 में 285 करोड़ डॉलर के ड्राई फ्रूट्स का इंपोर्ट हुआ। काजू और बादाम का सबसे ज्यादा इंपोर्ट हुआ।

देश में सबसे ज्यादा काजू का इंपोर्ट होता है। कुल इंपोर्ट में काजू की करीब 50% हिस्सेदारी है। 2024 में काजू का $2.40 बिलियन का बाजार रहा जबकि 2029 तक काजू का बाजार $2.90 बिलियन का होगा। काजू का बाजार सालाना करीब 4% की दर से बढ़ रहा है।

भारत का ड्राई फ्रूट्स इंपोर्ट पर नजर डालें तो काजू की हिस्सेदारी 47 फीसदी, बादाम की हिस्सेदारी 36 फीसदी, पिस्ता की हिस्सेदारी 5 फीसदी, अखरोट की हिस्सेदारी 2 फीसदी और अन्य ड्राई फ्रूट्स की हिस्सेदारी 5 फीसदी है। भारत का ड्राई फ्रूट्स बाजार पर नजर डालें तो 10 फीसदी हिस्सेदारी ऑर्गेनिक खेती की होती है जबकि 60 फीसदी हिस्सेदारी अन-ऑर्गेनिक होती है।

अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, ईरान, अफगानिस्तान और सीरिया इन देशों से बादाम का इंपोर्ट होता है। बादाम का ग्लोबल उत्पादन पर नजर डालें तो अमेरिका से ग्लोबल बादाम का उत्पादन 77 फीसदी, ऑस्ट्रेलिया में 9 फीसदी, स्पेन में 4 फीसदी, चीन में 1 फीसदी और तुर्किए से बादाम का ग्लोबल उत्पादन 1 फीसदी हिस्सेदारी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें