Get App

Gold Prices: गोल्ड अगले कुछ महीनों में 10-20% हो सकता है महंगा, एक्सपर्ट ने दी बड़ी चेतावनी

Gold Prices: आने वाले महीनों में सोने के दाम एक बार फिर तेज उछाल देखने को मिल सकता है। लक्ष्मी डायमंड्स के चेयरमैन और एमडी चेतन मेहता का कहना है कि ग्लोबल स्तर पर केंद्रीय बैंकों और निवेशकों की सोने में खरीदारी जारी रहने की संभावना है। इससे सोने के दाम में और उछाल आ सकती है

Vikrant singhअपडेटेड Nov 14, 2025 पर 8:01 PM
Gold Prices: गोल्ड अगले कुछ महीनों में 10-20% हो सकता है महंगा, एक्सपर्ट ने दी बड़ी चेतावनी
Gold Prices: चेतन मेहता ने बताया कि इस साल निवेश के लिए गोल्ड की खरीदारी ज्वेलरी की तुलना में अधिक रही है

Gold Prices: आने वाले महीनों में सोने के दाम एक बार फिर तेज उछाल देखने को मिल सकता है। लक्ष्मी डायमंड्स के चेयरमैन और एमडी चेतन मेहता का कहना है कि ग्लोबल स्तर पर केंद्रीय बैंकों और निवेशकों की सोने में खरीदारी जारी रहने की संभावना है। इससे सोने के दाम में और उछाल आ सकती है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का दाम हालिया उतार-चढ़ाव के बाद ही में 4,200 डॉलर प्रति औंसस के स्तर के पास पहुंच गया है। मेहता ने कहा, “मुझे हमेशा लगता था कि गोल्ड की कीमतें ऊपर जाएंगी। दिवाली के बाद से ही गोल्ड 10-15% महंगा हो चुका है और आगे 10-20% और बढ़ सकता है।”

उन्होंने बताया कि इस साल निवेश के लिए गोल्ड की खरीदारी ज्वेलरी की तुलना में अधिक रही है। हालांकि, वे उम्मीद करते हैं कि शादी के सीजन में ज्वेलरी की मांग एक बार फिर बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि दिवाली पर बिक्री मजबूत रही थी, जिसके बाद 10-15 दिनों की सुस्ती दिखी, लेकिन अब फिर से रफ्तार बढ़ रही है।

चेतन मेहता के मुताबिक, इस बार एक खास ट्रेंड देखने को मिला है। ग्राहक बड़ी मात्रा में पुराना सोना एक्सचेंज कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि दिवाली सीजन में कुल बिक्री में से 40-50% हिस्सा एक्सचेंज गोल्ड का था, हालांकि मौजूदा तिमाही में इसके 20-25% रहने की संभावना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें