Get App

Gold Price: आने वाले महीनों में सोने की कीमतों में आ सकता है 10-20% का उछाल:लक्ष्मी डायमंड्स के सीएमडी

Gold Price: चेतन मेहता ने कहा कि इस साल ज्वेलरी की खरीदारी की तुलना में इन्वेस्टमेंट बाईंग ज़्यादा रही है। उम्मीद है कि शादियों के मौसम में ज्वेलरी की बिक्री फिर से बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि दिवाली की बिक्री अच्छी रही हालांकि दीवाली के बाद 10-15 दिनों तक मांग धीमी रही, लेकिन अब एक बार फिर मांग में तेजी पकड़ रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 14, 2025 पर 4:31 PM
Gold Price: आने वाले महीनों में सोने की कीमतों में आ सकता है 10-20% का उछाल:लक्ष्मी डायमंड्स के सीएमडी
दिवाली के बाद से कीमतें पहले ही 10-15% बढ़ चुकी हैं और अगले दो-तीन महीनों में "10-20% और" बढ़ सकती हैं।

Gold Price : लक्ष्मी डायमंड्स के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक चेतन मेहता के अनुसार अगले कुछ महीनों में सोने की कीमतों में फिर से तेज़ी देखने को मिल सकती है। हाल की अस्थिरता और 4,200 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर वापसी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्रीय बैंकों और निवेशकों द्वारा वैश्विक खरीदारी आगे भी जारी रहने की संभावना है।

उन्होंने आगे कहा कि दिवाली के बाद से कीमतें पहले ही 10-15% बढ़ चुकी हैं और अगले दो-तीन महीनों में "10-20% और" बढ़ सकती हैं।

चेतन मेहता ने कहा कि इस साल ज्वेलरी की खरीदारी की तुलना में इन्वेस्टमेंट बाईंग ज़्यादा रही है। उम्मीद है कि शादियों के मौसम में ज्वेलरी की बिक्री फिर से बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि दिवाली की बिक्री अच्छी रही हालांकि दीवाली के बाद 10-15 दिनों तक मांग धीमी रही, लेकिन अब एक बार फिर मांग में तेजी पकड़ रही है।

उन्होंने आगे कहा कि बड़ी मात्रा में कस्टमर पुराने सोने को एक्सचेंज कर रहे है। पुराना सोना देकर लोग नए गहनें खरीद रहे है। दिवाली सीज़न की बिक्री में एक्सचेंज गोल्ड का हिस्सा 40-50% था, लेकिन मेहता को उम्मीद है कि चालू तिमाही में एक्सचेंज गोल्ड का हिस्सा 20-25% पर रह सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें