इंटरनेशनल मार्केट में पाम ऑयल कीमतों में दबाव देखने को मिला। पाम ऑयल 4 फीसदी टूटा है। वहीं सोया और सनफ्वालर ऑयल के दाम 1% नीचे गिरे हैं लेकिन सरसों की कीमतों में तेजी है। मलेशिया में एक हफ्ते में पाम ऑयल 4% गिरा है। सोयाबीन, सनफ्वालर ऑयल भी 1 हफ्ते में 1% नीचे फिसला है।