Get App

Edible Oil price: भारत में खाने के तेल की खपत 5-6% गिरी, क्या कीमतों में दिखेगा कोई असर

इंटरनेशनल मार्केट में पाम ऑयल कीमतों में दबाव देखने को मिला। पाम ऑयल 4 फीसदी टूटा है। वहीं सोया और सनफ्वालर ऑयल के दाम 1% नीचे गिरे हैं लेकिन सरसों की कीमतों में तेजी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 21, 2025 पर 5:50 PM
Edible Oil price:  भारत में खाने के तेल की खपत 5-6% गिरी, क्या कीमतों में दिखेगा कोई असर
संदीप बाजोरिया का कहना है कि खाने के तेल की कीमतों में गिरावट आई है। खाने के तेल के मांग में भी गिरावट आई है।

इंटरनेशनल मार्केट में पाम ऑयल कीमतों में दबाव देखने को मिला। पाम ऑयल 4 फीसदी टूटा है। वहीं सोया और सनफ्वालर ऑयल के दाम 1% नीचे गिरे हैं लेकिन सरसों की कीमतों में तेजी है। मलेशिया में एक हफ्ते में पाम ऑयल 4% गिरा है। सोयाबीन, सनफ्वालर ऑयल भी 1 हफ्ते में 1% नीचे फिसला है।

खाने के तेल में सिर्फ सरसों की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। सरसों का भाव एक हफ्ते में 4% चढ़ा है।

खाने के तेल की चाल पर नजर डालें तो पाम ऑयल की कीमत 4 फीसदी टूटा है। जबकि सोया में 1 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं सनफ्लावर ऑयल 1 फीसदी टूटा। वहीं सरसों की कीमतों में 4 फीसदी की तेजी आई।

भारत में खाने के तेल की खपत 5-6% गिरी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें