MCX पर इलेक्ट्रिसिटी वायदा लॉन्च हुआ और यह 4410 के पार निकला है। बाजार जानकारों का मानना है कि इस वायदा से बाजार में पार्टिसिपेशन बढ़ने की उम्मीद है। SEBI ने हाल ही में MCX को मंजूरी दी थी। बता दें कि IEX से डेटा, बेंचमार्क प्राइसिंग मिलेगी। बता दें कि IEX (Indian Energy Exchange) देश की सबसे बड़ी बिजली एक्सचेंज है, जहां रियल-टाइम और शॉर्ट टर्म बिजली ट्रेडिंग होती है। अब जब MCX बिजली वायदा (Electricity Futures) लॉन्च कर रहा है, तो उसे IEX से ही डेटा और बेंचमार्क प्राइसिंग मिलेगी। इसका मतलब है कि IEX का उपयोग वायदा सौदों के बेस प्राइस के रूप में होगा।
