आज से 2 दिनों की GST काउंसिल की बैठक शुरू हो गई है। बाजार को उम्मीद है की खेती किसानी के लिए इस्तेमाल होने वाली चीजों पर GST की दर घटेगी। GST की दर कहां पर कितनी हो सकती है। किसानों को GST रिफार्म का फायदा मिलेगा। ट्रैक्टर, कृषि उपकरण के दाम कम हो सकते हैं। फर्टिलाइजर, बायो पेस्टीसाइड भी सस्ते हो सकते हैं। ट्रैक्टर पर GST की दर 5% होने की उम्मीद है। सिचांई उपकरण पर 5% GST होगा । ट्रेक्टर उपकरणों पर भी GST कम होगा । बीज ड्रिल मशीन, थ्रेशर पर भी GST घट सकती है