Get App

Gold Price Today: सोने में गिरावट, इन कारणों से आया दबाव, एक्सपर्ट्स से जानें आगे कैसी रहेगी चाल

Gold Price Today: सोने की कीमतों में आज यानी 17 जुलाई को गिरावट देखने को मिला। दरअसल, अमेरिकी डॉलर में मजबूती और बाजार में सुस्ती के चलते आज सोने में दबाव देखने को मिला

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 17, 2025 पर 12:37 PM
Gold Price Today: सोने में गिरावट, इन कारणों से आया दबाव, एक्सपर्ट्स से जानें आगे कैसी रहेगी चाल
Gold Price Today: सोने की कीमतों में आज यानी 17 जुलाई को गिरावट देखने को मिला।

Gold Price Today: सोने की कीमतों में आज यानी 17 जुलाई को गिरावट देखने को मिला। दरअसल, अमेरिकी डॉलर में मजबूती और बाजार में सुस्ती के चलते आज सोने में दबाव देखने को मिला। स्पॉट गोल्ड 0.2% गिरकर 3,340.79 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अमेरिकी सोना वायदा 0.4% गिरकर 3,347.10 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।

वहीं मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत 90,990 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 99,270 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। चांदी भी 100 रुपए की गिरावट के साथ 1,13,900 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।

एमसीएक्स पर वायदा बाजार में सोना वायदा (5 अगस्त, 2025 को समाप्त) 0.37% की गिरावट के साथ 97,428 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी (5 सितंबर, 2025 को समाप्त) 0.18% बढ़कर 1,11,841 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी।

रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ कमोडिटी विश्लेषक जिगर त्रिवेदी ने कहा, "फेड चेयरमैन की स्थिति को लेकर अनिश्चितता कम होने के बाद डॉलर में मजबूती आने से सोना 3,340 डॉलर प्रति औंस से नीचे आ गया।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें