Gold Price Today: सोना एक बार फिर से "लखटकिया" बना है। MCX पर सोना 1 लाख से ऊपर कारोबार कर रहा है। सोना 5 हफ्तों के उच्चतम स्तर पर पहुंचा। वहीं कॉमेक्स पर रिकॉर्ड हाई $3,500 प्रति औंस से केवल $60 दूर है। अमेरिकी व्यापार शुल्क की समयसीमा की उल्टी गिनती के चलते वैश्विक अनिश्चितता के बीच बुधवार को सोने की कीमतों में उछाल देखा गया। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, आज 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत बढ़कर 100502 रुपये है ।